बिहार के दरभंगा जिला के बेटी IPS नीना सिंह को मिला राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक होने का गौरव

खबरें बिहार की

Patna: दबंग महिला IPS ने इतिहास रचा, Neena Singh बनीं पहली महिला DG : राजस्थान पुलिस में रविवार को इतिहास रचा गया. दबंग आईपीएस नीना सिंह को राजस्थान पुलिस के इतिहास में पहली महिला बिजी होने का गौरव हासिल हुआ. आईपीएस अधिकारी नीना सिंह राजस्थान पुलिस की पहली महिला आईपीएस रही है. मीना सिंह सीबीआई में पोस्टिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण देशों का खुलासा कर चुकी है.

वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नैना सिंह मूलतः पटना की रहने वाली है. 1989 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने के बाद उन्हें मणिपुर कैडर मिला था. शादी के बाद इन्हें राजस्थान कैडर मिला. पटना वुमन्स कॉलेज से ग्रैजुएशन के बाद इन्होंने दिल्ली के जेएनयू से मास्टर्स किया था. उसके बाद एक और मास्टर्स डिग्री के लिए ये यूके की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गईं. नीना के पति रोहित कुमार सिंह राजस्थान के सीनियर IAS ऑफिसर हैं. सिंह वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं. नीना सिंह सिरोही एसपी अजमेर रेंज आईजी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी है. वर्तमान में नीना सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट के पद पर कार्यरत थी.

राष्ट्रपति पुलिस पदक सहित कई सम्मान मिल चुके
राजस्थान पुलिस ने तेजतर्रार अफसर नीना सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक सहित विशिष्ट सम्मान मिल चुके हैं. नीना सिंह अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए राजस्थान और देश में हमेशा चर्चित रही है.

कई महत्वपूर्ण केस सुलझाए हैं नीना सिंह ने
आईपीएस नीना सिंह 6 वर्ष तक CBI में Joint Director के पद पर रहीं. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण केसों की गुत्थी को सुलझाया. नीना सिंह ने CBI में रहते शीना बोरा हत्याकांड, जिया खान केस, JK क्रिकेट घोटाला, बॉम्बे ब्लास्ट केस, मायावती का NRHM भ्रष्टाचार आदि केसों को हल किया है. वर्ष 2005 में पुलिस पदक और इसके बाद अति उत्कृष्ट पुलिस पदक से सम्मानित हो चुकी है। IPS नीना सिंह USA में हावर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन M.P.A. की डिग्री ले चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *