खुशखबरी : पटना में मोईनलहक स्टेडियम की जगह बनेगा अंतराष्ट्रीय स्टेडियम

Other Sports खबरें बिहार की

मोईनलहक स्टेडियम को तोड़कर वहां पर अंतराष्ट्रीय स्तर का सुंदर और अत्याधुनिक स्टेडियम बनाया जाएगा |

कला संस्कृति व युवा मंत्री शिवचंद्र राम ने शुक्रवार को विधानसभा में यह बात की घोषणा की | उन्होंने कहा कि सरकार स्टेडियम बनाने के लिए व्यापक रूप से कार्य की योजना बनायी है | स्टेडियम बन जाने के बाद बिहार में रणजी ट्रॉफी और IPL मैच भी करवाए जाएँगे | क्रिकेट में बिहार का 16 साल बनवास खत्म हो चुका है | बिहार क्रिकेट संघ को मान्यता मिल गई है | अब बिहार के प्रतिभावान बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगे |

उन्हें झारखंड, यूपी, राजस्थान, नहीं जाना होगा | वे अब बिहार का ही प्रतिनिधित्व करेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *