बिहार में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की योजना चल रही है। खेल संघ के प्रतिनिधि के साथ नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने इस पर विचार-विमर्श किया है।
सोमवार को खेल संघ के प्रतिनिधि के साथ हुई मुलाकात में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर बात की और साथ ही मैदान में घास लगाने, फ्लड लाइट, डिजीटल स्क्रीन, इलेक्ट्रिक स्कोर बोर्ड, मंच का सौंदर्यीकरण, स्प्रींकल, बोरिंग व खेल संसाधन के लिए एजेंसी के चयन का निर्णय लिया गया। खेल संघ के प्रतिनिधि गुंजन व देवी शंकर ने बीसीसीआई को संसाधन उपलब्ध कराने वाले बड़ी कंपनियों का नंबर उपलब्ध करा दिया है जिनसे प्राक्कलन मंगवाकर निविदा की प्रकिया में डाला जाएगा।