पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा टला। टेक-ऑफ के दौरान दिल्ली जाने वाली इंडिगो के विमान के इंजन में आग लग गई।
इसके बाद पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाया, जिससे टायर रनवे पर ही फट गया। विमान में 174 यात्री सवार थे। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। इस बीच पटना आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रोक दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार विमान के इंजन में अचानक कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उसके इंजन में आग लग गई। इसे भांप कर टेक-ऑफ के दौरान पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया।
इस कारण तेज आवाज के साथ टायर फट गया। दुर्घटना के दौरान पायलट ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा, अन्यंथा यात्रियों की जान जा सकती थी।
एयरपोर्ट के वरीय अधिकरी बता रहे हैं विमान की मरम्मरत के बाद ही अगली फ्लाइट टेक-ऑफ या लैंड करेगी। एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया का दावा है कि परिचालन जल्दी-से-जल्दी बहाल कर दिया जाएगा।