पाकिस्‍तान को भारत का करारा जवाब, पाक के चार सैनिक मार गिराए

राष्ट्रीय खबरें

पटना: पाकिस्‍तान की ओर से कृष्‍णा घाटी के मेंढर सेक्‍टर में की जा रही फायरिंग का करारा जवाब देते हुए भारतीय सैनिकों ने सोमवार देर रात पाकिस्‍तान के तीन पोस्‍टों को तबाह कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान के चार सैनिक मारे गए और कई सैनिक घायल हो गए.

पाकिस्‍तान की तरफ से कृष्‍णा घाटी सेक्टर के मेंढर इलाके मे हैवी फायरिंग और शैलिंग की गई. फायरिंग देर रात तक जारी रही. पाक ने मेंढर इलाके में एक दर्जन के करीब भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की और शैलिंग भी की.

पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग में भारतीय सुरक्षाबलों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ. सेना के सूत्रों के अनुसार भारत ने जवाबी कारवाई में मेंढर सेक्टर के दूसरी तरफ पाकिस्तान की तीन पोस्टों को तबाह कर दिया जिसमें पाक सेना के चार सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए.

सेना सूत्रों का कहना है कि रात को सीमा पार पाक एम्बुलेंस भागती नजर आईं और काफी शोर भी पाकिस्तानी पोस्टों पर सुनने को मिला.  पिछले चार दिनों से पाक की तरफ से पुंछ के शाहपुर ,केरनी, कस्बा, खडी करमाडा और के जी सेक्टर में सीजफायर का उल्‍लंघन किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *