भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 95 रनों से एकतरफा दी करारी मात। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। वर्ल्ड कप इतिहास में भारत को हराने में फिर फेल हुआ PAK।
पाकिस्तान को पारी की शुरुआत में ही भारत ने लगातार झटके दिए। सबसे पहले एकता बिष्ट ने अपने स्पिन के जरिए आएशा जफर (1 रन) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। 1 के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। इसके बाद झूलन गोस्वामी ने जावेरिया खान (6 रन) को अपनी पेस से एलबीडब्ल्यू कर दिया।
8 के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। झूलन को इस वर्ल्ड कप में पहली सफलता मिली। एकता बिष्ट ने अपनी फिरकी से एक और विकेट निकाला। 9 के स्कोर पर सिद्रा नवाज (0) भी एलबीडब्ल्यू होकर पैवेलियन लौटीं।
14 के स्कोर पर इरम जावेद (0 ) भी एकता की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं। इसके साथ ही एकता ने अपना तीसरा विकेट हासिल किया।
इससे पहले भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। भारतीय टीम पाकिस्तान को सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य दे सकी। इस मैच में न स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला चला और न ही कप्तान मिताली राज का।