हरीश साल्वे ने कहा था- “हमें आशंका है कि पूरी सुनवाई होने या फैसला आने से पहले ही पाक जाधव को फांसी पर न चढ़ा दे। अगर ऐसा हुआ तो दुनिया में गलत मैसेज जाएगा। दुनियाभर में ऐसे मामलों में ह्यूमन राइट्स बेसिक प्रैक्टिस माने जाते हैं, पाक इन्हीं को हवा में उड़ा देता है।”
कोर्ट का फैसला-
भारत ने वियता संधि के तहत अपील की
भारत को संधी के तहत मदद मिलनी चाहिए
जाधव की गिरफ्तारी एक विवादित मुद्दा
पाक को काउंसलर एक्सेस देना चाहिए था।
जासूसी के आरोपी भी वियना संधि में शामिल
जाधव पर पाक का दावा मायने नहीं रखता