चैम्पियंस ट्रॉफी के 19 साल के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान को 124 रन से हराया

Other Sports अंतर्राष्‍ट्रीय खबरें ट्रेंडिंग
 चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया। 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। उनका आखिरी बैट्समैन खेलने ही नहीं आया। भारत की ओर उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट की हिस्ट्री में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे। मैच में बार-बार हुई बारिश के बाद पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन का रिवाइज्ड (DLS मैथड) टारगेट दिया गया। ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट…
– टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को अजहर अली और अहमद शहजाद ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 बॉल पर 47 रन जोड़े।
– पाकिस्तान को पहला झटका 8.6 ओवर में लगा, जब भुवनेश्वर कुमार ने अहमद शहजाद (12) को lbw कर दिया।
– दूसरा विकेट बाबर आजम (8) का रहा। जो 12.2 ओवर में उमेश यादव की बॉल पर रवींद्र जडेजा को कैच देकर आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 61 रन था।
– 91 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा। 20.5 ओवर में रवींद्र जडेजा की बॉल पर अजहर अली (50) को हार्दिक पंड्या ने उन्हें कैच कर लिया।
– शोएब मलिक (15) के रूप में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा। 23.3 ओवर में रवींद्र जडेजा के डायरेक्ट थ्रो पर वे रन आउट हो गए। इस वक्त स्कोर 114/4 रन था।
– पांचवे विकेट के रूप में मो. हफीज (33) आउट हुए। उन्हें 26.3 ओवर में रवींद्र जडेजा की बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने कैच कर लिया।
– 4 रन बाद ही 135 के स्कोर पर पाकिस्तान का छठा विकेट भी गिर गया। जब 27.3 ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल पर केदार जाधव ने उन्हें कैच कर लिया।
– हार्दिक पंड्या ने कप्तान सरफराज अहमद (15) को आउट करते हुए पाकिस्तान का सातवां विकेट गिराया। 29.3 ओवर में वे धोनी के हाथों कैच आउट हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *