चैम्पियन्स ट्रॉफी में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत में क्रिकेट से ज्यादा पॉपुलर हुआ हॉकी…
भारत ने हॉकी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा है। हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के अंतिम चार में स्थान नहीं बना पाई भारतीय टीम ने 5-8वें स्थान के लिए मुकाबले में पाक को 6-1 से मात दी।
इससे पहले लीग मुकाबले में 18 जून को भारत ने पाकिस्तान पर 7-1 से अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। अब भारतीय टीम पांचवें स्थान के लिए कनाडा से रविवार को भिड़ेगी। कनाडा ने 5-8वें स्थान के लिए हुए मैच में चीन को 7-3 से शिकस्त दी।
लंदन के ली वैली सेंटर में खेले गए इस मैच में रमनदीप सिंह ने 8वें मिनट में भारत के गोल का खाता खोला। 25वें मिनट में तलविंदर सिंह ने भारत को 2-0 से आगे कर दिया। अक्शदीप सिंह ने 27वें मिनट में बढ़त 3-0 कर दी। अक्शदीप ने टूर्नामेंट का अपना छठा गोल दागा। 28वें मिनट ने रमनदीप ने एक और गोल दागकर भारत को हाफटाइम तक 4-0 से बढ़त दिला दी।
जबकि हरमनप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में भारत को 5-0 से आगे कर दिया। पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल 41वें मिनट में एजाज अहमद ने किया। आखिरकार मनदीप सिंह ने 59मिनट में भारत को 6-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।