पटना: दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गिर पड़े। अचानक मैदान पर गिरने से पांड्या को इस कदर चोट लगी कि उन्हें तुरंत स्ट्रेचर के जरिये मैदान से बाहर ले जाया गया। पांड्या गेंदबाजी करते हुए अचानक कैसे गिर पड़े, फिलहाल वजह पता नहीं चल पाई है। पांड्या अठारहवें ओवर की पांचवीं गेंद फेंक रहे थे जब वह गिरे। पांड्या को तेज गेंदबाद खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया था।
खलील अहमद ने हांगकांग खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन किया था। बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दे चुकी हैं। दोनों टीमें पहले से ही अगले दौर में जगह बना चुकी हैं। टीम इंडिया ने शार्दूल ठाकुर को भी बाहर बैठाया है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया है।
Injury update – @hardikpandya7 has an acute lower back injury. He is able to stand at the moment and the medical team is assessing him now.
Manish Pandey is on the field as his substitute #TeamIndia #AsiaCup pic.twitter.com/lLpfEbxykj— BCCI (@BCCI) September 19, 2018
पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया। टीम इस प्रकार है- सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर और उस्मान खान।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के कंधे पर कप्तानी का भार है। हालांकि, टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उन्हें मार्गदर्शन मिल रहा है।
Source: Jansatta