पटना: बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा की मानें तो जल्दी हीं राजधानी पटना में मेट्रो का सपना साकार होने जा रहा है. इसी साल सीएम नीतीश कुमार मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगें. इसको लेकर प्रशासिनक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही है. एक्सपर्ट अधिकारी इस काम को देख रहे हैं.
मंत्री ने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण में गंगा नदी के किनारे किनारे उपर में मेट्रो सुविधा शुरु होगी. इसके बाद अंडरग्राउंड परिचालनक पर काम शुरु होगा.
पहले चरण में पटना मेट्रो दानापुर से मीठापुर, बाइपास वाया हाईकोर्ट और पटना जंक्शन पर 14.5 किलोमीटर तक मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी. दानापुर से आरपीएस मोड़ तक मेट्रो उपर उपर, आरपीएस मोड़ से जंक्शन तक जमीन के अंदर और फिर जंक्शन से बाईपास तक उपर उपर चलेगी.
पटना जंक्शन से डाकबंगला वाया गांधी मैदान, राजेंद्र नगर टर्मिनल, अगमकुंआ से गांधी सेतु गायघाट तक 16 किलोमीटर तक. जंक्शन से राजेंद्र नगर तक जमीन के अंदर और बस स्टैंड तक उपर उपर मेट्रो चलेगी.
बाईपास चौक मीठापुर से दीदारगंज वाया ट्रांसपोर्टनगर 13 किमी उपर उपर मेट्रो चलेगी. बाईपास चौक मीठापुर से फुलवारीशरीफ/एम्स वाया अनीसाबाद एनएच 30 बाईपास तक 11 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछेगी.