भागलपुर IIIT लगातार अपने नए आयाम को कायम कर रही है. रोज नए-नए अविष्कार के लिए भी ये संस्थान चर्चित है. वहीं छात्रों को लगातार अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट दिलवाने में भी अव्वल आ रही है. दरअसल, आपको बता दें कि पुनः भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान भागलपुर में 3 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है.
तीनों को 39-39 लाख पर साल का पैकेज मिला है. इसमें उत्तरप्रदेश के रहने वाले वेंकेटिस मिश्रा, गाजियाबाद के रहने वाले हर्षित शर्मा व पीयूष सिंह शामिल हैं. तीनों को एक ही कंपनी में 39 लाख का पैकेज मिला है. वेंकेटिस मिश्रा ने बताया कि हमलोग 20- 24 बैच के छात्र हैं.
कभी नहीं सोचा था इतना अच्छा ऑफर मिलेगा
बचपन से ही कंप्यूटर की पढ़ाई में मन लगता था. धीरे-धीरे इसी क्षेत्र को चुन लिया. उन्होंने बताया कि कभी मन में ये नहीं था कि मुझे कभी इतना अच्छा ऑफर मिलेगा. पहले भी कई बार ऑफर आये लेकिन मन के लायक नहीं था, इसलिए नहीं गए. लेकिन अब पढ़ाई पूरी होने को है. अच्छा ऑफर मिला है तो चला जाऊंगा.
वहीं उन्होंने बताया कि जब ये ऑफर मिला तो मां व पिता से बात हुई आंखों में उनके आंसू छलक आये. उन्होंने कहा कि इससे और ज्यादा बेहतर करो. आगे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित भी किये. उन्होंने कहा कि आज मैं इस मुकाम पर माता पिता व ट्रीपल आईटी की फैकल्टी में अपने दम पर हूं. मुझे काफी इन लोगों का सहयोग मिला है