बिहार के गांवों के विकास के लिए IGNOU ने बिहार के दो गांवों को गोद लिया है। इग्नू गांव अभियान के तहत इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर ने बांका के भूसिया गांव और भागलपुर के पुरैनी गांव को गोद लिया है। इग्नू की इस योजना के तहत इन दो गावों को मुफ्त में शिक्षित करेगी। तथा युवाओं और महिलाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगारपरक बनाने की कोशिश की जाएगी।
क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) डाॅ. ओपी तिवारी ने बताया, भूसिया गांव में फैन रिपेयरिंग और पुरैनी गांव के बुनकर समाज के युवाओं और महिलाओं को बुनकर कौशल की आधुनिक विधा सिखाएंगे इसके लिए बीपीपी (बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम) और सीएलपी (कंप्यूटर लिटरेसी प्रोग्राम) में गांव के युवाओं और महिलाओं को निः शुल्क ऑनलाइन प्रवेश दिया जायेगा। जो छात्र एड्मिशन लेना चाहते हैं वो इग्नू की वेबसाइट या तिलकामांझी जेल रोड स्थित क्षेत्रीय केंद्र से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।