पटना: बिहार- बंगाल के बीच जल्द ही 17 और सड़क रूट पर बसों की सौगात मिलेगी। परिवहन निगम इन्हें पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मोड पर चलाएगा। निगम के नियंत्रण में 82 और बसों को चलाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आने वाले दिनों में दिल्ली, मध्यप्रदेश और झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के लिए भी पीपीपी मोड पर बसों को चलाने की तैयारी है। शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इन रूटों पर चलेंगी बसें
पटना से पूर्णिया, किशनगंज होते हुए ठाकुरगंज : 02
पटना से बहादुरगंज होते हुए बिशनपुर : 05
पटना से औरंगाबाद, हजारीबाग, धनबाद होते हुए दुर्गापुर : 04
मुजफ्फरपुर से दरभंगा, प्रतापगंज होते हुए सिलीगुड़ी : 05
छपरा से दरभंगा, प्रतापगंज होते हुए सिलीगुड़ी : 04
पूर्णिया से किशनगंज, दालकोला होते हुए गलगलिया : 03
पूर्णिया से दालकोला होते हुए रायगंज : 07
राजगीर से बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी : 06
कटिहार से दालकोला होते हुए सिलीगुड़ी : 03
बिहारशरीफ से धनबाद, हल्दिया, वर्धमान होते हुए कोलकाता : 07
गया से चतरा, धनबाद, आसनसोल होते हुए कोलकाता : 09
जोगबनी से अररिया, नक्सलबारी होते हुए सिलीगुड़ी : 04
मुजफ्फरपुर से ठाकुरगंज होते हुए सिलीगुड़ी : 04
दरभंगा से प्रतापगंज होते हुए सिलीगुड़ी : 05
मधुबनी से दरभंगा, फारबिसगंज, पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी : 05
मोतिहारी से मुजफ्फरपुर, पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी : 02
भागलपुर से दुमका, मिहिजाम, आसनसोल होते हुए दुर्गापुर : 07
Source: live bihar