आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। दसवीं में एसटी जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, पटना की साक्षी वर्मा 493 अंक लाकर बिहार टॉपर बनी हैं। साक्षी को 98.60 प्रतिशत नंबर मिले हैं।
बिहार टॉपर की लिस्ट में दूसरे नं. पर एसटी जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के दो छात्राओं का कब्जा है। 492 अंक लाकर विश्वा राकेश और श्रेया अग्रवाल सेकेंड टॉपर बनी हैं। माउंट एस्सिसि स्कूल, भागलपुर के सामर्थ्य झा भी 492 अंक लाकर टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे नं. पर जगह बनाने में कामयाब रहे।
Pages: 1 2