बिहार के मुजफ्फरपुर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बैंक को निशाना बनाया और 17 लाख लाख की राशि लूट ली। सदर थाना के गोबरसही स्थित आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच में लूट हुई है। तीन साल के अंदर इस बैंक में यह दूसरी लूट की वारदात हुई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पल्सर बाइक पर तीन अपराधी आए। इनमें तीनों हथियार लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुए और सभी स्टाफ को बंधक बनाकर लूट पाट करने लगे। इस दौरान एक लुटेरे के बाहर रेकी करने की भी बात कही जा रही है। लेकिन कोई दिखा नहीं। अंदर गए तीनों अपराधियों ने हथियार के बल 17 लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने एक संदिग्ध पल्सर बाइक को अपने कब्जे में लिया है।
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और नगर डीएसपी राम नरेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। बैंक के सुरक्षा प्रबंधों की भी जांच की जा रही है। आईसीआईसीआई बैंक में एक सुरक्षा प्रहरी तैनात किया गया है जिसके पास कोई हथियार नहीं है।