IBPS SO और PO भर्ती 2023 पर बड़ा अपडेट, आवेदन तारीख बढ़ी, हजारों पदों पर होगी भर्ती

खबरें बिहार की जानकारी

 बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर और पीओ बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अन्तिम तारिख में बदलाव किया गया है. पूर्व में जारी नोटिफिकेशन में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अगस्त तक थी, लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी करते हुए तारीख में बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि परीक्षा की तारीख 30 और 31 दिसंबर है.

ग्रेजुएशन पूरी कर चुके युवा इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. चयनित युवाओं को देश के प्रतिष्ठित बैंकों में नौकरी करने का मौका मिलेगा. आईबीपीएस पीओ के 3049 पदों और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1402 पदों पर बहाली निकली हुई है. इन 4451 पदों पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित युवाओं को 36400 से 84600 रुपए प्रति महीना तनख्याह मिलेगा.

इन पदों पर वैकेंसी


आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1402 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इनमें IT ऑफिसर के 120 पद, एएफओ यानि कि एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 500 पद, राजभाषा अधिकारी के 41 पद, लॉ ऑफिसर के 10 पद, एचआर/ पर्सनल ऑफिसर के 31 पद और मार्केटिंग ऑफिसर के 700 पद शामिल है. इसके साथ ही पीओ के 3049 पदों पर बहाली निकली हुई है.

इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल या ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 850 रुपए और एससी/एसटी/पीएच कैटेगरी केअभ्यर्थियों को 175 रुपए शुल्क देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *