जिलाधिकारी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ की अनोखी पहल की शुरुआत करते ही जिले के अधिकारी , कर्मचारी , कोटेदार , प्रधान समेत सबके होश उड़ गए है. सभी एक दुसरे के मुंह ताकने लगे जब जिलाधिकारी ने सबको बुलाकर जेल में कैदियों से जेल के अंदर की तकलीफों से वाकिफ कराया.
साथ ही हिदायत भी देदी कि भ्रष्टाचारियों की जगह खुले असमान में नहीं यहीं होगी. इतना सुनते ही सबके चेहरे का रंग ही उड़ गया. फर्रुखाबाद के युवा और तेज तर्रार जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिले के सभी लेखपाल , पंचायत सचिव ,अध्यापक , कोटेदार समेत और कईयों को सेन्ट्रल जेल का निरिक्षण कराया.
जेल में कैदियों से मुलाकात भी कराई. ड़ीम ने 576 कर्मचारियों को सेन्ट्रल जेल का भ्रमण कराया और कैदियों से रूबरू कराते हुए जेल में मिलने वाली सजा और परेशानियों से भी परिचित कराया.