बिहारी IAS अफसरों के पास है देश के लोगों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की जिम्मेवारी। आईएएस कैडर का हर दसवां आदमी बिहार का है। इससे आगे की खबर है-केंद्र सरकार का हर आठवें सचिव बिहार कैडर के हैं। रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा सेहत के महकमे में भी बिहार कैडर के अफसर की धमक है।
रोटी का जिम्मा तो केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान संभाल रहे हैं। उनके आप्त सचिव संजीव हंस बिहार कैडर के हैं। इनके अलावा संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव और अपर सचिव स्तर के कई अधिकारी इसी राज्य के हैं।
राज्य से आनेवाले मंत्रियों की पहली पसंद भी बिहार कैडर के आईएएस होते हैं। केंद्र में 52 विभाग, 7 के सचिव बिहारी आईएएस…