पटना: कुछ दिनों पहले ऐसा लग रहा था कि लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पर, जिस प्रकार से तेज प्रताप यादव ने राजद के स्थापना दिवस पर तेजस्वी को मुकुट पहनाकर आशीर्वाद दिया उससे तो यह लगता है कि मामला फिर से पटरी पर आ गया है।
तेज प्रताप यादव भी कोई ऐसा मौका नहीं चूकना चाहते हैं जिससे वह अपने छोटे भाई के प्रति प्यार का आभार प्रकट नहीं कर सकें। तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने अनुज तेजस्वी को लेकर प्यार बांटा है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर उन्होंने अपने प्यार का इजाहर किया।
तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप ने लिखा :
- मेरा भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा।
- मेरा वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है।
- भाई मेरा मुझे मेरी जान से प्यारा है।
‘अभी हम सबके मास्टर हैं’
बता दें कि तेज प्रताप ने गुरुवार को स्थापना दिवस के मंच से कहा था कि ‘कुछ असामाजिक तत्व हम भाई को लड़वाना चाहते हैं। तेज प्रताप ने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम विरोधियों को ऐसा इंजेक्शन देंगे कि विरोधी जड़ से ही सूख जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी तो हमेशा जिंदाबाद है। लेकिन अभी हम सबके मास्टर है।’
‘जो जलते हैं जलने दें’
आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि, ‘तेजस्वी यादव को अभी और आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है। उन्होंने कहा कि जो लोग जलते हैं जलने दीजिए। हम आशीर्वाद देंगे। कुछ लोग हम दोनों के बीच दरार पैदा करना चाह रहे हैं।’
Source: Etv Bihar