बिहार में क्राइम में बहुत वृद्धि होती जा रही है. अपराधियों के हौसले तो इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है. इन दिनों नालंदा जिले में पिछले 48 घंटे के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को गोली मार दी गयी है. जिसमे अब तक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गयी है.
ताजा मामला बिहार थाना इलाके के कुलसुम नगर में घटी है, जहां शराब पीने से मना करने पर शराबी पति ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद पति घर छोड़ कर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही डीएसपी इमरान परवेज़ और बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा. घटना के बारे में बताया जाता है की मृतिका सीमा उर्फ सिम्मी परवीन मुन्ना उर्फ़ बेदी से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही शराब पीने के कारण अक्सर दोनों के विवाद होता रहता था. रात में मुन्ना फिर शराब पीकर आया तो दोनों के बीच विवाद हुआ
इसी विवाद के कारण दिन में मुन्ना नशे की हालत में घर आकर पत्नी को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.