हाईटेक हुई ‘हमसफर’ ट्रेन, भारतीय रेलवे ने जर्मनी से मांगकर लगाए एसी-3 कोच

सच्चा हिंदुस्तानी

भारतीय रेलवे ने एसी-3 डिब्बों में कई दिलचस्प बदलाव किए हैं। श्रीगंगानगर से तिरुचिरापल्ली के बीच चलने वाली हमसफर ट्रेन के लिए ऐसे 22 डिब्बे बनाए जा चुके हैं। कुछ डिब्बों को जर्मनी से मंगाया गया है।

नई किस्म के डिब्बों के टॉयलेट में यूरिनल फिट किया गया है। अधिकारियों को उम्मीद है इससे कोच के शौचालयों को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। नए टॉयलेट का डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूज ऑफ डिजाइन ने तैयार किया है।

इन टॉयलेट्स में यात्रियों को बच्चों की नैपी बदलने के लिए भी खास टेबल लगे मिलेंगे। नए डिब्बों के टॉयलेट का फ्लोर ऐसा है जिसमें पानी जमा नहीं होगा. यही नहीं, शौचालयों में फायर सेंसर लगने से लोग इनमें चोरी-छिपे धूम्रपान भी नहीं कर पाएंगे।

नए डिब्बों की साइड लोअर बर्थ को भी ज्यादा आराम के लिए डिजाइन किया गया है। इसके लिए बर्थ में ऊपर से गद्दा दिया गया है। हमसफर एक्सप्रेस में लगने जा रहे नए डिब्बों की कलर स्कीम को भी सुधारा गया है।

नए कोच सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर होंगे। हर डिब्बे में जर्मनी से मंगवाए गए 6 सीसीटीवी कैमरे होंगे। खास बात ये है कि इनकी फुटेज को रियल टाइम में देखना मुमकिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *