5000 बेडों का अस्पताल बन सकेगा पीएमसीएच

खबरें बिहार की

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच को 5000 बेड का अस्पताल बनाने का रास्ताा साफ हो गया है. विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को इन पावर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पीएमसीएच को पांच हजार बेड की क्षमता वाले विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि जल्द की यह प्रस्ताव मंत्रिमंडल के पास मंजूरी के लिए जायेगा.

देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में एक पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) आने वाले समय में विश्व स्तर का अस्पताल होगा. यहां पांच हजार बेड होगी. आठ साल में यह बनकर तैयार हो जायेगा. विभाग का दावा है कि इतने बेड का अस्पताल पूरी दुनियां में कहीं नहीं है. इसके निर्माण पर 5459 करोड़ से अधिक खर्च आयेगा. चालू वित्तीय वर्ष 2018- 19 में इसका शिलान्यास हो जायेगा. पीएमसीएच राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है. अभी यहां कभी 2000 बेड है.

पीएमसीएच का विकास और निर्माण तीन चरणों में होगा. पहले चरण में 2014 करोड़, दूसरे चरण में 1750 करोड़ और तीसरे चरण में 1695 करोड़ खर्च होगा. अस्पताल में 500 बेड का इमरजेंसी बनेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *