सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में अब यात्री जनरल टिकट से भी यात्रा कर सकेंगे। कोरोना महामारी को लेकर रेलवे ने वर्ष 2019 में एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों के जनरल कोचों में यात्रा के लिए आरक्षित टिकट का प्रावधान लागू किया गया था।
अब रेलवे ने जनरल बोगियों में यात्रा के लिए आरक्षित टिकट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 पर रोकथाम के लिए द्वितीय श्रेणी के कोच में यात्रा के लिए आरक्षित टिकट को लागू किया गया था।