बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को जाति आधारित जनगणना (Bihar Caste Based Survey) में भाग लेने के लिए पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे। राज्य में आज से जाति आधारित जनगणना सर्वेक्षण के दूसरा चरण की शुरुआत हो गई है। सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के पहुंचते ही समर्थक ‘हमारा पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगाने लगे।
बता दें कि गुरुवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से लौटे हैं। दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत विपक्ष के कई अन्य नेताओं से मुलाकात की। चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं।
राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खुद की जाति आधारित गणना के लिए अपने पैतृक घर बख्तियारपुर के लिए रवाना होने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत के क्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि जब एक साथ सारी पार्टियां आ जाएंगी और चीज़ें तय हो जाएंगी उसके बाद जनता फैसला करेगी। हमारी बहुत लोगों से बात हो रही है।
नीतीश बोले- अरविंद केजरीवाल खुद देंगे जवाब
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि यह तो सभी जानते ही हैं कि लोगों के खिलाफ क्या-क्या काम हो रहा है।अरविंद केजरीवाल के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी इज्जत है उनकी। कितनी प्रगति हुई है जहां वह काम कर रहे। समय पर अरविंद केजरीवाल खुद सीबीआई की पूछताछ के लिए बुलाए जाने वाले विषय पर अपना जवाब दे देंगे। इस पर वह क्या बोलें।
जाति आधारित जनगणना पर बोले सीएम
जाति आधारित जनगणना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बख्तियारपुर मेरा पैतृक घर है। वहां मेरे बड़े भाई रहते हैं। मेरे साथ जो यहां रहते हैं वह भी वहां गए हैं। जाति आधारित गणना के दौरान क्या-क्या पूछा जा रहा उसे देखने को हम भी वहां मौजूद रहेंगे। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि यह अच्छे ढंग से होना चाहिए। काम तेजी से होना चाहिए।
दिल्ली से लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली के दो दिनों के दौर पर विपक्षी एकजुटता का संदेश लेकर पटना लौटे नीतीश कुमार का भव्य स्वागत भी हुआ। सीएम के स्वागत में जेडीयू ऑफिस के बाहर नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में नीतीश कुमार को ‘नीतिकार’ बताया गया है।