राजधानी बाली में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं और वहीं इन सबके बीच पूरा बेसहिक मंदिर के तो क्या कहने। इसे सिर्फ इंडोनेशिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे खूबसूूरत मंदिरों में गिना जाता है।
अगुंग नामक पहाड़ पर बना यह मंदिर एक आईलैंड की तरह दिखाई देता है और इसे मदर टैंपल ऑफ बेसकिह के नाम से भी जाना जाता है।
यह इंडोनेशिया का सबसे विशाल व पवित्र हिंदू मंदिर है और यहां की सबसे मुख्य धरोहरों में गिना जाता है। यहां कई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं।