हीरो तो सब होंगे, हीरोइन ही नहीं मिलेगी तो फिल्म कहां से बनेगी? I.N.D.I.A. की मुंबई मीटिंग पर अश्विनी चौबे का बड़ा हमला

खबरें बिहार की जानकारी

 मुंबई में आज और कल I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक बुलाई गई है जिसमें कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. विपक्षी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने की कोशिश में जहां कांग्रेस समेत कई दलों के नेता लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी हमलावर है. पार्टी की तरफ से विरोधी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आज होने वाली बैठक को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है. चौबे ने कहा है कि सबको प्रधानमंत्री की कुर्सी चाहिए. ये फिल्म बनाने के लिए चले हैं. हीरो सब होंगे, हीरोइन ही नहीं मिलेगी तो फिल्म कहां से बनेगा? यह इंडिया फिल्म समाप्त हो जाएगा.

दरअसल बिहार में नीतीश कुमार के लालू यादव से हाथ मिलाने और नए गठबंधन बनने के बाद से ही उनकी कोशिश विपक्षी दलों को साधने की है. नीतीश कुमार की तरफ से लगातार कहा जाता रहा है कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए, केवल वे सबको एकजुट करने में लगे हैं. लेकिन, उनकी पार्टी के नेताओं की तरफ से उन्हें प्रधानमंत्री पद के काबिल बताया जाता है. पहले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया उसके बाद पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये बयान दिया कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं.

इसी बात पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल हमलावर हैं. आरएलजेडी के प्रधान महासचिव माधव आनंद कहते हैं. घमंडिया गठबन्धन में एक अनार सौ बीमार वाली हालत है. नीतीश कुमार को पीछे धकेल दिया गया है. अब केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हमला बोला है. नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार बताने वाले चौबे कहते हैं, उनके बड़े भाई और भतीजा(लालू यादव- तेजस्वी यादव )तो गायब हो गए ,पहले ही मुंबई चले गए, इनको छोड़ दिए.

अश्विनी चौबे ने कहा कि कुर्सी कुमार अपनी कुर्सी लेकर जा रहे हैं. हो सकता है मुंबई से लौटने बाद उनकी कुर्सी ही चली जाए. बिहार इनसे संभल नहीं रहा है मुंबई जा रहे हैं फिल्म बनाने के लिए. चौबे ने कहा कि मुंबई में सारे 72 ठग पहुंच रहे हैं इंडिया गठबन्धन के. लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है. इनकी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *