बिहार में एक साथ तीन तरफ से बादल बढ़ रहे हैं। पूर्णिया से बंगाल की खाड़ी तक बना ट्रफ, हिमालय की तराई में फिर से ट्रफ लाइन का शिफ्ट होना और प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाके में ऊपरी हवा का चक्रवात जोरदार बारिश लेकर आया है।
इसका असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है। हवा का रुख बदल रहा है। पश्चिम हवा चल रही है। उत्तराखंड से यूपी के रास्ते बिहार में नमी रही है। हल्की तेज धूप होने पर भी लोकल थंडर स्टॉर्म विकसित हो रहा है।
इससे अचानक आधे से एक घंटे में 20 से 30 मिमी तक बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले दो दिनों के लिए बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि छह सितंबर तक बारिश जारी रहेगी।