Pro Kabaddi 2017 Live Score : प्रो कबड्डी सीजन-5 के एलिमिनेटर-2 मैच में पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया, जिसमें प्रदीप नरवाल ने इतिहास रचते हुए पटना को 39 प्वाइंट्स से विशाल जीत दिलाई । जोन-ए में हरियाणा स्टीलर्स ने 22 में से 13 मुकाबले जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया था। वहीं दूसरी ओर पटना पाइरेट्स 22 में से 10 मैच जीतकर जोन-बी में दूसरे पायदान पर रहा। एलिमिनेटर-2 की बात की जाए, तो दो बार खिताबी जीत हासिल करने वाली पटना की भिड़ंत पहली बार लीग में खेल रही हरियाणा से होगी। आठ सितम्बर को दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था। पटना के पास जहां उसके ‘डुबकी किंग’ कप्तान प्रदीप नरवाल और बेहतरीन रेडर मोनू गोयत हैं, वहीं हरियाणा के पास उसका अच्छा डिफेंस है। इसका नेतृत्व स्वयं अनुभवी डिफेंडर सुरेंद्र नाडा कर रहे हैं। इस टीम के डिफेंस को भेद पाना इस लीग में कई टीमों के लिए असंभव रहा है। यही कारण है कि लीग में पदार्पण कर रही हरियाणा की टीम एलिमिनेटर तक का सफर तय कर पाई है।
बता दें कि 18 अक्टूबर को बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 का 129वां मैच ड्रॉ रहा था। श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में बुधवार को खेला गया मैच दोनों टीमों के बीच 29-29 से ड्रॉ रहा। यह इस लीग में बेंगलुरु का अंतिम मैच था। बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक खेले गए 22 मैचों में 57 अंक हासिल किए, लेकिन प्लेऑफ में स्थान हासिल नहीं कर पाई, वहीं पटना पाइरेट्स ने पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली थी।
–प्रदीप नरवाल ने एक मैच में 34 अंक बनाकर इतिहास रचा। इस मैच में प्रदीप ने 3 रिकॉर्ड बनाए। मैच का अंत पटना ने 69-30 की जीत के साथ किया। हरियाणा टूर्नामेंट से बाहर।
-प्रदीप नरवाल ने अगली रेड में 2 प्वाइंट्स जुटाए। इसी के साथ प्रदीप ने 300 अंक इस सीजन में पूरे कर लिए हैं। ये प्रो कबड्डी का रिकॉर्ड है। इसी बीच हरियाणा फिर से ऑलआउट। पटना 62, हरियाणा 27
-मैच खत्म होने में 4 मिनट बाकी। प्रदीप नरवाल 24 रेड प्वाइंट ले चुके हैं। प्रदीप नरवाल रेड में टैकल। ये खिलाड़ी इस सीजन 298 अंक बना चुका है। हरियाणा का डिफेंस निराशाजनक खेला है। हरियाणा 27, पटना 55
–मैच के 34वें मिनट में प्रदीप नरवाल ने 6 डिफेंडर्स को आउट किया। हरियाणा ऑलआउट। इसी के चलते प्रदीप को इस रेड से आठ अंक। ये प्रो कबड्डी का ऐतिहासिक क्षण है। पटना 55, हरियाणा 26
-दीपक दहिया ने रेड में जवाहर को कोर्ट से बाहर किया। हरियाणा का डिफेंस बिल्कुल भी नहीं चलता दिख रहा है। प्रदीप नरवाल 16, जबकि मोनू गोयत पटना के लिए 10 अंक ले चुके हैं। पटना 44, हरियाणा 25
-मैच के 30वें मिनट हरियाणा तीसरी बार ऑलआउट हो चुका है। पटना के पास 19 अंकों की विशाल लीड है। यहां से हरियाणा के लिए वापसी बेहद ही कठिन दिख रही है। पटना 42, हरियाणा 23
-डू ऑर डाई रेड में डिफेंडर सेल्फ आउट। मोनू 9 अंक जुटा चुके हैं। आज के मैच में वजीर सिंह नहीं चल सके हैं। इसी बीच प्रशांत राय पहली बार टैकल। हरियाणा पर ऑलआउट का खतरा। पटना 39, हरियाणा 23
–मैच खत्म होने में 13 मिनट का समय बाकी। हरियाणा का मनोबल कमजोर दिख रहा है। हरियाणा के 24 रेड प्वाइंट्स हैं, जबकि पटना ने 8 टैकल प्वाइंट जुटाए हैं। पटना पाइरेट्स 36, जबकि हरियाणा 23 प्वाइंट्स ले चुका है।
-मैच में चौथी बार हरियाणा के आखिरी खिलाड़ी ने ऑलआउट बचाया। प्रदीप ने सुरेंद्र को टो-टच किया। विशाल माने को हरियाणा के रेडर ने टच किया। हरियाणा पर लगातार ऑलआउट का खतरा मंडरा रहा है। हरियाणा 20, पटना 28
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। प्रशांत ने बोनस प्वाइंट लिया। वहीं प्रदीप नरवाल ने इस सीजन अपना 16वां सुपर-10 पूरा कर लिया है। विकास कंडोला को विजय ने एंकल होल्ड किया। पटना 24, जबकि हरियाणा 16 अंक बना चुका है।
–पहले हाफ तक पटना के पास 22-15 से लीड है। पटना की ओर से प्रदीप नरवाल 9, जबकि मोनू गोयत 7 अंक जुटा चुके हैं। पटना के पास कुल मिलाकर 7 अंकों की लीड है, जो अगले हाफ में हरियाणा को भारी पड़ सकती है।
-मैच के 19वें मिनट तक पटना के पास 6 प्वाइंट्स की लीड है। मोनू गोयत शानदार फॉर्म में हैं। पटना का डिफेंस शानदार फॉर्म में है। हरियाणा की ओर से विकास कंडोला 5 प्वाइंट्स ले चुके हैं। पटना 21, हरियाणा 15
-डू ऑर डाई रेड में वजीर एंकल होल्ड। पटना के जयदीप को जर्सी खींचने की वजह से ग्रीन कार्ड मिला। हरियाणा स्टीलर्स ऑलआउट के करीब पहुंच चुका है। इसी बीच प्रशांत राय ने टच प्वाइंट के जरिए खतरा कुछ समय के लिए टाला। हरियाणा 10, पटना 14
-प्रदीप नरवाल 6 के डिफेंस में टैकल। प्रदीप डुबकी में नाकाम। हरियाणा की ओर से विकास कंडोला रेड में दबोच लिए गए। मोनू गोयत ने सुरेंद्र नाडा को आउट किया। हरियाणा स्टीलर्स 7, पटना पाइरेट्स 9
–वजीर पांच के डिफेंस में रेड पर, जिसमें वो कोई प्वाइंट नहीं ले सके। मैच के पहले 7 मिनट तक सिर्फ 9 ही अंक बन सके हैं। इसी बीच पटना को बोनस अंक मिला। दोनों टीमें अपना रिव्यू गंवा चुकी हैं। हरियाणा 6, पटना 5
-पटना ने एक प्वाइंट के लिए रिव्यू मांगा, जिसे नकारा गया। डू ऑर डाई रेड में मोनू गोयत टैकल। नीरज कुमार ने हरियाणा के लिए प्वाइंट जुटाया। प्रदीप नरवाल अपनी चौथी रेड में कोई प्वाइंट नहीं ले सके। पटना 4, हरियाणा 4
-जो भी टीम इस मैच को हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वजीर सिंह ने रेड में टो-टच के जरिए हरियाणा के लिए पहला अंक जुटा लिया है। वहीं पटना खाता खुलने के इंतजार में। मोनू गोयत ने इसी बीच सुपर रेड में 3 टच और 1 बोनस अंक लिया। पटना 4, हरियाणा 1
–दोनों टीमें कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र नाडा के बीच आज की जंग देखने लायक होगी। मैच शुरू हो चुका है। दर्शकों को रोमांच की उम्मीद।
-मैच शुरू होने में 10 मिनट का समय बाकी है। आज का पहला मैच पुणेरी पलटन ने यूपी योद्धा को 2 अंक से हराकर अपने नाम कर लिया है। यूपी इसी के साथ बाहर हो चुका है। ये मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसका नतीजा आखिरी मिनट में निकला।
-मुकाबला आधे घंटे में शुरू होने जा रहा है। फिलहाल इसी कोर्ट पर यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। फैंस दोनों ही मुकाबलों को लेकर काफी उत्साह में दिख रहे हैं।