Happy Chocolate Day 2020: चॉकलेट डे पर अपने वैलेंटाइन को ऐसे करें विश!

जानकारी

Happy Chocolate Day 2020: वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन आता है चॉकलेट डे। रोज़ डे पर गुलाब और प्रपोज़ डे पर प्यार का इज़हार करने के बाद 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपने प्यार को जताते हैं। चॉकलेट के साथ-साथ एक-दूसरे को मैसेज और शायरी के ज़रिए इस दिन पर विश भी करते हैं।शहरों के बड़े-बड़े मॉल्स में इस दिन कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। खासतौर से वेलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे ही एक ऐसा दिन है जिसे सिर्फ प्रेमी जोड़े ही नहीं बल्कि बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई मना सकता है और खूब एन्जॉय भी करते हैं।

क्यों मनाते हैं चॉकलेट डे?
प्यार से भरे इस हफ्ते में चॉकलेट की मिठास जोड़ने के पीछे एक बड़ी वजह भी है। कई रिसर्च बताते हैं कि चॉकलेट खाने से हमारी लव लाइफ दुरुस्त रहती है। आपको बता दें कि चॉकलेट में थियोब्रोमीन और कैफीन होता है, जिससे ऊर्जा मिलती है। चॉकलेट खाने से दिमाग में एंडोरफिन रिलीज़ होता है, जिससे हम आराम महसूस करते हैं और हमारा तनाव कम होता है।

अपने वैलेंटाइन के साथ ऐसे मनाएं चॉकलेट डे
जब चॉकलेट आपकी रोमांटिक लाइफ के लिए इतना फायदेमंद है, तो क्यों ना इसे खास तरीके से सेलीब्रेट किया जाए।

1. चॉकलेट ब्रेकफास्ट
आप दिन की शुरुआत ही चॉकलेट से कर सकते हैं। क्योंकि अगर शुरुआत ही इतनी अच्छी होगी तो सोचिए दिन कैसा जाएगा। सुबह सुबह आप अपने पार्टनर के साथ हॉट चॉकलेट या फिर ब्रेकफासिट में चॉकलेट डिश बनाकर दिन को खुशनुमा बना सकते हैं। कुछ नहीं, तो कम से कम चॉकलेट मिल्क तो पी ही सकते हैं।

2. चॉकलेट स्पा
चॉकलेट में एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद कैफीन स्किन को टाइट रखता है। इसलिए दिन को और रोमांटिक बनाने के लिए वक्त निकालकर अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छे से स्पा में जाएं और चॉकलेट मसाज कराएं।

3. साथ बनाएं चॉकलेट डिश
साथ में खाना बनाना एक-दूसरे के करीब आने का सबसे रोमांटिक ज़रिया है। आज के दिन आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कोई चॉकलेट डिश बनाएं, जैसे केक, कपकेक या फिर कोई ड्रिंक4. चॉकलेट गेम

हम यहां ‘कैंडी क्रश’ या किसी ऑनलाइन गेम की बात नहीं कर रहे हैं, जिसमें चॉकलेट हो। अगर आप इस दिन में थोड़ा रोमांच जोड़ना चाहते हैं, तो ‘ट्रेज़र हंट’ जैसे गेम खेल सकते हैं। हर क्लू के साथ में एक रोमांटिक मैसेज लिखना न भूलें।

अगर आपका भी कोई लवर या पार्टनर है तो उसे चॉकलेट डे पर विश करने के लिए प्यार भरे मैसेज या कोट्स ज़रूर भेजें। और हां, साथ में चॉकलेट देना ना भूलें। आपको बता दें, 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे से पहले प्यार के इज़हार के लिए और भी दिन आएंगे, तो उनके लिए भी तैयार रहें। चॉकलेट डे के बाद 10 फरवरी को टेडी डे है।

SOURCE – DAINIK JAGRAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *