पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरेगा HAM, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में की गई घोषणा

राजनीति

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय परिषद की बैठक 13 दिसंबर को पटना के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आवास पर हुई. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान और प्रदेश प्रवक्ता अमरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में तय किया गया कि आने वाले समय में पार्टी पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट रहना जरूरी है.

बैठक में जीतन राम मांझी ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा कि आज हमारे दल के चार विधायक और एक विधान पार्षद हैं. आगे इनकी संख्या बढ़ेगी. इस सफलता लिए मैं अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. मांझी ने कहा कि राजनीतिक दिशा बदली है. काम की गुणवत्ता और सिद्धांत पर कोई नहीं जा रहा. जाति-धर्म के आधार पर योग्य उम्मीदवार हार जाते हैं और दूसरे जीत जाते हैं यह विडंबना है. आजादी के 74 वर्ष बाद भी चुनावी वादों का क्या हर्ष होता है – यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. अगर ध्यान नहीं दिया गया तो गरीबों के विकास में वादों की बात बनने में शायद 74 साल और लगें. जब तक 80 या 90% विकसित होंगे तब संभव है.

मांझी ने कहा मैं जाति और धर्म पर विश्वास नहीं करता. मेरे लिए हर जाति और धर्म के गरीब मेरा परिवार है और मैं अपने उन गरीब परिवारों की सेवा करना चाहता हूं. निश्चित तौर पर हमारी पार्टी गरीबों के हित के लिए ही काम करेगी. इसके लिए हमें जो भी निर्णय लेना होगा हम समय-समय पर लेते रहेंगे. मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी गरीब के साथ कोई अन्याय न हो – इसका हमारी पार्टी पूरा ख्याल रखेगी.

मांझी ने कहा बेरोजगार बेटा बेटी के लिए हम काम करेंगे और आपको भी काम करना होगा. सड़क पर भी उतरना पड़े तो उतरेंगे. यह संकल्प लेते हैं हम आज की बैठक में. मांझी ने कहा बेरोजगारों को 5 हजार बेरोजगारी भत्ता, किसानों को 5 एकड़ जमीन, मुफ्त बिजली और 5 डिसमिल घर बनाने के लिए जमीन और एक एकड़ जमीन खेती के लिए देने का मेरा लक्ष्य था. मांझी ने कहा शेड्यूल कास्ट के लिए जो भी कल्याणकारी कार्य होंगे, उनके हितों की रक्षा के लिए हर विषय, बिंदु पर हम सरकार के समक्ष बात रखेंगे.

महिला सशक्तीकरण को लेकर मांझी ने कहा कि लड़कियों की पहली क्लास से पीजी तक की पढ़ाई सरकारी खर्च पर हो. सरकार अगर मेरी बात मानती है तो मैं सरकार के प्रति साधुवाद, जन मुद्दों को अगर सरकार नहीं मानती है तो उस स्थिति में हमारे कार्यकर्ता मुद्दों को लेकर सड़क पर भी उतरेंगे. इसके लिए भी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा.

राष्ट्रीय परिषद की बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार (टेकारी विधानसभा विधायक) , ज्योति देवी (बाराचट्टी विधानसभा विधायक), प्रफुल्ल मांझी (सिकंदरा विधानसभा विधायक), इंजीनियर देवेंद्र मांझी मखदुमपुर प्रत्याशी, गया जिला अध्यक्ष टूटू खान सहित प्रदेश एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया.

Source: News18 Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *