हाल-ए-व्यवस्था! जरा हटके…जरा बचके…ये नगर निगम है भाई, जानिए ऐसा क्यों बोल रहे हैं लोग

खबरें बिहार की जानकारी

नगर निगम व्यवस्था ठीक करने के लाख दावे कर ले पर जमीनी हकीकत कुछ और है. ऐसा ही हाल कुछ दिन पहले देखने को मिला. जब कचरे की गाड़ी की स्थिति काफी खऱाब थी. लोगों ने जब इसको देखा तो खुद को इस ट्रैक्टर से बचाते देखे.

दरअसल, जिस ट्रैक्टर से शहर का ओवरलोड कचरा ढोया जा रहा था उसका एक टायर पंक्चर था. ऐसे में ओवरलोड कचरा गिरने का डर लोगों को सता रहा था. कई लोगों ने इस व्यवस्था को देखकर कहा कि नगर निगम को पहले अपने संसाधन को दुरुस्त करने की जरूरत है. इसके बाद शहर से कचरा उठाव करे.फिलहाल ट्रैक्टर कापंक्चरस्थिति पर ओवरलोड कचरा ढोने के मामले पर नगर आयुक्त कुमार गौरव ने बताया कि मामले की सूचना या कोई जानकारी नहीं है. जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.

लोगों को सता रहा था अप्रिय घटना का डर

नगर निगम की एक ट्रैक्टर पंचर स्थिति में ओवरलोड कचरे को लेकर डंप करने के लिए शहर से बाहर जा रहाथा. जिसका वीडियो सैदनगर के पास किसी ने बना लिया. जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार से पंचर स्थिति में ट्रैक्टर मुख्य सड़क पर डोलते हुए जा रहाहै. गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो

नगर निगम के द्वारा सरकारी और कुछ गैर सरकारी वाहनों का प्रयोग कचरा उठाओ के लिए किया जाता है. लेकिन उसके मेंटेनेंस को लेकर शायद नगर निगम सजग या जागरूक नहीं है. यही वजह है जो इस तस्वीर में दिख रही है. किसी दिन कोई दुर्घटना घट सकती है.

जोन 2 का बताया जा रहा वायरल वीडियो 

फिलहाल वायरल वीडियो निगम के जोन दो का बताया जा रहा है. जिसमें वार्ड नंबर 16 से 32 तक आता है. शहर में जाम की स्थिति वैसे ही बनी रहती है. कुछ जाम की स्थिति नगर निगम की वजह से भी होती है. नगर निगम के द्वारा 10:00 बजे के बाद जो कचरा उठाया जाता है. जिस वजह से कुछ जगहों पर जाम की स्थिति पैदा होती है. अगर रात्रि में या फिर अहले सुबह कचरा उठाव कार्य मुख्य सड़क किनारे से कर लिया जाता तो जाम से कुछ हद तक लोगों को राहत मिल सकती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *