पितृपक्ष मेला में बेहतर सुविधा और छोटे वाहनों के पड़ाव स्थल शुक्रवार को जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु एवं नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने निरीक्षण किए।
इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा, इस 15 दिनों में लाखों तीर्थयात्री तर्पण करने यहां आते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने गया कॉलेज खेल परिसर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किए। यहां लगभग 100 बड़े वाहन पड़ाव की क्षमता है।
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि पार्किंग स्थल में आने वाले रास्ते को अच्छे तरीके से समतल करें। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि खेल परिसर में 40 टॉयलेट रहेंगे, पांच चापाकाल है उसे पूरी तरह से चालू करवा दिया जाएगा। पालीवार वाटर टैंकर की भी व्यवस्था रहेगी।
पार्किंग स्थल तथा रास्ता में रोशनी की पूरी व्यवस्था रखें। अधिक वाहनों का पड़ाव को देखते हुए यहां पर एक फायर सेफ्टी की यूनिट हर हाल में लगवाए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘मे आई हेल्प यू’ काउंटर तथा पुलिस शिविर पूरे अच्छी तरीके से प्रभावशाली रूप से कार्य करें। इसे थाना प्रभारी सुनिश्चित कराएं। खेल परिसर से विष्णुपद मेला क्षेत्र में यात्रियों को जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था विशेष रूप से करें।
चांदचौरा क्षेत्र में भीड़ पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
जिला पदाधिकारी ने चांदचौरा से विष्णुपद मंदिर तक पैदल भ्रमण कर तैयारियों का पूरे गहराई से जायजा लिया। चांदचौरा में वन-वे रखने का निर्देश दिए। यात्रियों की भीड़ का दबाव अत्यधिक चांदचौरा मोड पर देखा जाता है। इस उद्देश्य से ध्वनि विस्तारक की व्यवस्था रखने को कहा है।
इसके अलावा जहां पर ज्यादा भीड़ रहती है, वह स्थान पर पर्याप्त संख्या में हाई रेगुलेशन वाला कैमरा हर हाल में लगे इसके अलावा छोटी-छोटी गलियों, घाट तथा अन्य जगहों पर ड्रोन के माध्यम से भी इस बार निगरानी रखें।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि चांदचौरा से विष्णुपद जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण वाद चलकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त बनाएं। रास्ते में कुछ नाले के ढक्कन नहीं रहने पर जिला पदाधिकारी ने तेजी से ढक्कन मरम्मत करवाने को कहा।
संक्रमण अस्पताल परिसर में अतिक्रमण हटाने का निर्देश
संक्रमण अस्पताल के खाली मैदान में छोटी वाहनों का पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। फील्ड में जमे पानी देखकर डीएम ने पानी निकासी की व्यवस्था तुरंत करवाने को कहा, बताया गया कि पानी निकासी नाली के सहारे होता था, जो अतिक्रमित हो गया है।
डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि तुरंत नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण वाद चलाए। नगर आयुक्त ने बताया कि चूंकि यह क्षेत्र रात के दौरान काफी डार्क रहता था, इस वर्ष नया हाई मास्ट लाइट पितृपक्ष मेला के पहले लगाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा 16 बड़े आकार की लाइट भी लगवाई जा रही है। पुलिस शिविर की भी यहां व्यवस्था रहती है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि यहां अस्थाई 10 टॉयलेट का निर्माण करवाया जाता है, यहां पर नियमित रूप से लगातार दो पानी के टैंकर भी उपलब्ध रखा जाता है।
घाट पर पशु छोड़ने वाले पर करें प्राथमिकी
विष्णुपद मंदिर तथा देवघाट, गयाजी डैम निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय कर आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाएं, जिस रास्ते से पशु घाट पर आ रहे हैं, उसे रास्ते में पोल लगाए ताकि पशु घाट तक ना आ सके।
अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर अपने पशु को घाट पर छोड़ देता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी करें।