गया जिले में पहली बार राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. यह आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण कर रहा है. द्वितीय राजा कर्ण राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 7 अगस्त से गया कॉलेज खेल परिसर में शुरू होगी, जो 9 अगस्त तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 200 खिलाड़ी शामिल होंगे. प्रतियोगिता को लेकर गया कॉलेज खेल परिसर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
गया जिला खेल पदाधिकारी आनंदी कुमार ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित द्वितीय राजा कर्ण राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राज्य विभिन्न जिलों के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके लिए यहां तैयारी शुरू कर दी गई है. अंडर-9, अंडर-14, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस दौरान इंडियन राउंड, रिकर्व व कंपाउंड तीन तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
किस जिले से कितने प्रतिभागी
बता दें कि इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक 80 बच्चे गया जिले से भाग ले रहे हैं. वहीं आरा, पटना, भागलपुर के अलावा सासाराम, बक्सर, कैमूर और बेगूसराय के बच्चों ने इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस प्रतियोगिता को लेकर गया जिले के तीरंदाजी के बच्चे पिछले 1 महीने से तैयारी में जुटे हुए हैं.
बच्चों में बना रहेगा आत्मविश्वास
गया मगध आरचरी के तीरंदाजी कोच जयप्रकाश ने कहा कि यहां तीरंदाजी प्रतियोगिता होने से यह फायदा है कि यहां के बच्चे का आत्मविश्वास बना रहेगा. उन्हें किसी प्रकार की घबराहट नहीं रहेगी और वह अच्छा स्कोर बना पदक पा सकते हैं.
.