पटना: बिहार समेत पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव खत्म हो चुका है। वहीं ईवीएम में आई खराबी को लेकर बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया है। इसको लेकर राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने चुनाव आयोग पर चुटकी ली है।
चुनाव के दौरान कुछ जगहों पर ईवीएम और वीवीपीएटी की मशीनों के चलने में दिक्कतें आई। इसकी सफाई में चुनाव आयोग ने कहा कि मशीनें तेज़ गर्मी की वजह से बिगड़ गईं है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए ये पूछने लगे कि बिहार, झारखंड समेत बाक़ी राज्यों में मशीनों पर गरमी का असर क्यों नहीं हुआ।
मीसा के ट्वीट को तेजप्रताप ने किया री-ट्वीट
वहीं इस मामले में आरजेडी सांसद भी पीछे नहीं रहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अबतक चुनाव आयोग बोलती रही कि ईवीएम अजर-अमर है लेकिन सुबह 8 बजे ही इसे लू लग गयी। दोपहर की गर्मी में डायरिया हो जाता तो बेतहाशा भगवा रंग की पर्चियां उगलने लगता। उनके इस ट्वीट पर उनके भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने री-ट्वीट करते हुए लिखा कि आज कई बूथों पर ईवीएम को तेज़ गर्मी से लू लग गई थी। वर्षा ऋतु में डेंगू हो जाने की शिकायत ना आने लगे तो गनीमत रहे।
अब तक EC बोलती रही कि EVM अजर-अमर है। पर सुबह 8 बजे ही इसे लू लग गयी।
दोपहर की गर्मी में डायरिया हो जाता तो बेतहाशा भगवा रंग की पर्चियाँ उगलने लगता!— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) May 29, 2018
31 मई को आएंगे चुनाव परिणाम
बता दें कि बिहार के जोकिहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 53 प्रतिशत मतदान हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्व संपन्न हो गया। यहां एनडीए उम्मीदवार और महागठबंधन के उम्मीदवार में कड़ी टक्कर के आसार हैं। वोटों की गिनती 31 मई को होगी।
Source: etv bihar