टू-वीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर और रॉयल एनफील्ड ने अपने कस्टमर्स को जीएसटी के संभावित लाभ देने के लिए वाहनों के दामों में कटौती कर दी है।
आयशर ग्रुप की कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने वाहनों के दाम 2300 रुपए (ऑन रोड चेन्नै) तक कम किए हैं। वहीं टीवीएस मोटर्स ने दामों में कितनी कटौती की है, इस बात का खुलासा नहीं किया था।
1 लाख से 2 लाख रुपए तक की रेंज वाली बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड, क्लासिक, हिमालयन जैसी बाइक्स बनाती है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह कटैती राज्यों के हिसाब से विभिन्न मॉडल्स पर अलग-अलग होगी। यह कटौती 1600 रुपए से लेकर 2300 रुपए के बीच होगी।’
वहीं टीवीएस मोटर कंपनी के प्रेज़िडेंट व सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा कि जीएसटी के बाद बिजनस पहले से आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम अपने कस्टमर्स को जीएसटी से पहले काफी फायदे दे रहे हैं।’