GST की नै सौगात: ट्रेनों में जल्द जोड़ी जाएंगी ‘इकोनॉमी AC कोच’, 3rd AC से सस्ता होगा टिकट

अंतर्राष्‍ट्रीय खबरें

GST लागू होने के बाद सुरेश प्रभु अब लोगों को नई सौगात दे रहे हैं। प्रभु हर एक्सप्रेस ट्रेनों में अब इकोनॉमी AC कोच लाने की योजना बना रहे हैं। यानी अब कम दाम में आम नागरिक भी AC में सफर कर पाएंगे।

बता दें कि इस नए इकोनॉमी एसी कोच का किराया अन्य एसी कोच के किराए से कम होगा। इतना ही नहीं इस इकोनॉमी एसी कोच में आपको कंबल की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसका तापमान 24-25 डिग्री के आसपास होगा।

भारत में सबसे कम खर्च में गरीब रथ ट्रेनों में ही एसी का आनंद ले पाते हैं, लेकिन अब इससे मिलती जुलती सुविधाओं वाले कोच लगभग सभी एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में लगाए जा सकते  हैं।

इसका मतलब ये  है कि अब आपको कम खर्चे में एसी कोच में यात्रा करने के लिए गरीब रथ पर निर्भर नहीं रहना होगा। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रेनों में ‘इकोनॉमी एसी क्लास’ (Economy AC class) सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए आपको अपने ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *