पहले तो पूजा ने अनसुना कर दिया और चलती रही। लेकिन करते ही वह लड़का भी साथ-साथ चलने लगा और भद्दी बातें करता रहा। शायद लड़की अकेली थी इसलिए कमजोरी का फायदा उठा रहा था लड़का ! पूजा ने उसे डांटा, लेकिन वह नहीं माना। पीछा करते करते भद्दी बाटे बोलते जा रहा था ! लड़के की बदमाशी न रुकता देख पूजा को खुब गुस्सा आया ! उसने पीछे घूमकर सबसे पहले सुजीत की गाल पर जोरदार तमाचा मारा और फिर पास में पड़े लोहे की छड़ उठाकर लड़के जमकर धुलाई कर दी।
सड़क पर लोग लड़के की जमकर धुनाई देख सकते में पड़ गए ! लेकिन किसी की परवाह किए बगैर पूजा उसकी जमकर पिटाई करती रही। पूजा ने एक हाथ में रॉड और दूसरे हाथ से सुजीत की शर्ट का कॉलर पकड़ घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर तक उसे घसीटते हुए थाने ले गई। वहां उसने सुजीत के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और सुजीत को पुलिस के हवाले कर दिया।!