भोजपुरी फिल्म एक्टर और कॉमेडियन केके गोस्वामी की पत्नी ने करवाचौथ मनाया। गोस्वामी की पत्नी 16 साल से करवा चौथ कर रही है। गोस्वामी मुंबई से बाहर रहने के बाद भी पत्नी का व्रत तुड़वाने के लिए घर पहुंचे। गोस्वामी भोजपुरी फिल्मों के छोटे कद के फेमस एक्टर हैं। वो अपनी पत्नी से हाइट में तीन फीट छोटे हैं।
गोस्वामी ने कहा कि शादी के साल से ही पत्नी पिंकू गोस्वामी करवा चौथ कर रही हैं। ऐसा कोई भी साल नहीं है जब पत्नी ने यह पर्व नहीं किया हो। करवा चौथ के दिन कही भी रहे, लेकिन शाम को घर जरूर पहुंच जाते हैं। मैं पूजा के दौरान पत्नी की मदद करता हूं।
इस दौरान दोनों बच्चे भी पूजा खत्म होने का इंतजार करते रहते हैं। रविवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर गया था। फिर वहां से पर्व के कारण जल्द लौटना पड़ा। गोस्वामी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। फिल्म में आने से पहले गांव पर ही स्टूडियो चलाते थे।
फिल्म में काम करने के शौक के कारण मुंबई आ गए। फिर यहां पर काफी संघर्ष करना पड़ा। फिर छोटे-छोटे रोल भोजपुरी फिल्मों के मिलने लगा। अब तक 250 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।
गोस्वामी ने कई फेमस सीरियलों में भी अलग-अलग किरदार निभाया है। वह बच्चों के बीच काफी फेमस हैं। फिलहाल मुंबई में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं।