जिसकी दुनिया दिवानी है वह बिहार के मैथेमेटिक्स गुरू आर के श्रीवास्तव का दिवाना है. जिसे बिन माॅगे सभी कुछ न कुछ देना चाहते है उसने जीवन का ज्ञान बिहार के ग्रामीण शिक्षक से लेने की उत्सुकता दिखाई और इस प्रकार दुनिया के लिए अबूझ पहेली बन चुका गुगल ब्वाय कौटिल्य पंडित रोहतास के बिक्रमगंज निवासी मैथेमेटिक्स गुरू आर के श्रीवास्तव से गणित का ज्ञान सीख रहा है.कौटिल्य ने गणितज्ञ आर के श्रीवास्तव के ज्ञान से प्रभावित हो वही से आगे की पढ़ाई करने की हामी भरी. यह वही कौटिल्य पंडित है जिसे 4 वर्ष की उम्र में कौन बनेगा करोड़पति 2013 में बतौर मेहमान बुलाया गया था जहाँ दुनिया के हर कोने की जानकारी से भरे सवालों का जबाब से रूबरू अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कराया था.
तब से लेकर आज तक दर्जनों स्थान पर मेहमान बने कौटिल्य को प्राइड ऑफ़ इंडिया समेत कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है.
आई पी एस मेधा क्लासेज में कौटिल्य के पढ़ने की जिज्ञासा से ख़ुशी ब्यक्त करते हुए विद्यालय के चेयरमेन प्रख्यात शिक्षाविद सांसद आर के सिन्हा ने रजनीकांत श्रीवास्तव को बधाई दी. बिक्रमगंज जैसे एक छोटे से शहर में इंजीनियरिंग की तैयारी करते छात्रों के नन्हे सपनो को साकार करने की जदोजहद में लगे आर के श्रीवास्तव की जिंदगी भी कम दिलचस्प नही है. बचपन के 5 वे साल में पिता पारसनाथ लाल के गुजरने से अनाथ हुए श्रीवास्तव को युवा अवस्था में भी एक जोरदार का झटका लगा. पिता के स्थान पर बड़े भाई शिव कुमार श्रीवास्तव का भी साथ 2014 में छूट गया जब उनकी मृत्यु हो गई.