विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, वेतन को ले 953 करोड़ स्वीकृत

खबरें बिहार की

पटना: राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वर्ष भर के वेतन भुगतान के राज्य ब्यूरो, लिए 953.08 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह राशि मार्च महीने से लेकर फरवरी 2019 के लिए है। विश्वविद्यालय शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने उनके वर्ष भर के वेतन भुगतान के राज्य ब्यूरो, लिए 953.08 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।.

पूर्व में मार्च से मई महीने के लिए जारी वेतन राशि का सामंजन इस राशि से किया जाएगा। पूर्व में शिक्षकों के वेतन के लिए 573 करोड़ रुपये जारी किए थे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय को वेतन मद में 62.39 करोड़, मगध विवि को 114.86 करोड़, बीआरए बिहार विवि को 134.22, जय प्रकाश विवि को 63.25 करोड़, वीरकुंवर सिंह विवि को 84.68 करोड़, बीएन मंडल विवि को 74.25 करोड़, तिलकामांझी भागलपुर को 96.88 करोड़, एलएनएम विवि को  140.24 करोड़,

केएसडीएस विवि को 39.02करोड़ और मौलाना मजहरूलहक अरबी-फारसी विवि को 1.47 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।  इन विवि के साथ ही नवगठित पाटलिपुत्र विवि को 119.67 करोड़, पूर्णिया विवि को 4.25 करोड़ और मुुंगेर विवि को 17.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Source: Jagran

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *