सिवान-पटना मुख्य मार्ग स्थित बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला के समीप रविवार की सुबह यात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद दोनों गाड़ी के चालक फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यात्रियों से भरी बस गोपालगंज से सिवान होते हुए पटना जा रही थी। इस बस में सिवान और गोपालगंज के यात्री सवार थे। सिवान में बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला के समीप सामने से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई। इस हादसे में बस सवार यात्री घायल हो गए। यात्रियों ने बताया कि घायलों में कुछ यात्री स्थानीय अस्पताल में ही इलाज करवा रहे हैं।
गोपालगंज के घायल यात्रियों का चल रहा इलाज
वहीं, गोपालगंज के माझागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अनुराधा कुमारी, महाराजगंज थाना क्षेत्र के मधवपुर धर्मेंद्र तिवारी, भलुवा तरैया छपरा नुकुल राउत, सिधवलिया निवासी बुलेट यादव, मीरगंज निवासी जबाज खान, अयाज खान सहित अन्य लोग घायलों में शामिल हैं।