छात्राओं ने शपथ ली- ‘दहेज़ माँगा तो रहोगे कंवारे, दहेज मांगने वाले से नहीं करेंगे शादी’

खबरें बिहार की जागरूकता

दहेज के खिलाफ एक दैनिक अखबार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का असर दिखाई देने लगा है। मंगलवार को यहां गोरख सिंह महाविद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं ने शपथ ली कि जो दहेज मांगेगा, उसके घर वे शादी नहीं करेंगी।

जेल भेजेंगी अलग से। बीएड की छात्राओं ने सामूहिक रूप से इसकी शपथ लीं। ये सभी इस अभियान से बेहद खुश हैं।
छात्राओं की जुबानी आज हर क्षेत्र में बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं। बेटी को पढ़ाने में परिवार को काफी खर्च करना पड़ रहा है। इस स्थिति में दहेज की परंपरा गलत है। दहेज के खिलाफ और कड़ा कानून बनना चाहिए।
दहेज़ पर इन लड़कियों ने क्या कहा?…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *