वैसे तो अक्सर माना जाता है कि पैसे खर्च करने के मामले में व्यापारियों का हाथ काफी सधा हुआ होता है और वह सिर्फ अपने मुनाफे को ध्यान में रखते हुए ही पैसे खर्च करते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई कारोबारी एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 200 करोड़ रुपये एकसाथ गरीब परिवारों को दे दे। जी हां, यह बिल्कुल सच है। गुजरात के मशहूर हीरा कारोबारी लवजी डी. दैल्या उर्फ लवजी बादशाह कुछ ऐसी ही शख्सियत बनकर उभरे हैं। पीएम मोदी भी लवजी के कारनामों की तारीफ करते हैं।
दरअसल, पिछले सप्ताह इस हीरा कारोबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरणा लेते हुए गरीब परिवारों की 10,000 बच्चियों के लिये 200 करोड़ रुपये का बॉन्ड दिया था। बिल्डर और हीरा कारोबारी लवजी ने कहा, ‘हमारे समुदाय (पाटीदार समुदाय) में बच्चियों की पेट में ही हत्या कर दी जाती है।