पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शशिभूषण कुमार के कोर्ट में सोमवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद गिरिराज सिंह फैंस क्लब के संरक्षक काजीमोहम्मदपुर के गन्नीपुर मोहल्ला निवासी देवांशु किशोर ने दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए अगली तिथि तीन फरवरी तय की है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
अपने परिवाद में देवांशु किशोर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर लगाया है। उन्होंने कहा है कि पप्पू यादव ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक संबोधन किया है, जिसमें आरोपित पूर्व सांसद हैं। उन्होंने जानबूझकर राजनीतिक विद्वेष फैलाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस तरह का बयान दिया है। उनके इस बयान से वे काफी मर्माहत हैं।