बिहारवासिओ को तोहफा, बिहार के इन रूटों पर दौड़ेगी सौर उर्जा से ट्रेने, टिकट के दाम हो जायेंगे आधा

खबरें बिहार की

Patna: अभी के समय में भारतीय रेलवे में तमाम नए प्रयोग हो रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय रेलवे ट्रेनों को सोलर एनर्जी से चलाने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने इस दिशा में बड़ा प्रयोग किया है. भारतीय रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश के बीना में सोलर पावर प्लांट लगाया है. ये प्लांट रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर लगाया गया है. इस सोलर प्लांट से 1.7 मेगा वाट की बिजली का उत्पादन होगा और इस प्लांट से बनने वाली बिजली से ट्रेनें चलाई जाएंगी।

बताया जा रहा है की सबसे पहले सौर ऊर्जा से हावड़ा से बिहार होते हुए नई दिल्ली रूट पर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। बिहार में इस योजना के ज़मीन चिन्हित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दे की रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े ख़ाली ज़मीनो में रेलवे सौर ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट स्थापित करेगा। यह पूरा कार्य निजी कंपनी द्वारा कराई जाएगी।

ट्रेनों में लगाए जा चुके हैं सोलर पैनल

जानकारी के लिए बता दे की भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के डिब्बों की छत पर सोलर पैनल लगाए थे. इन पैनलों की मदद से बनने वाली बिजली से भारतीय रेलवे के ट्रेनों में लाइट और पंखे चलाए जाते हैं. लेकिन अब तक, किसी भारतीय रेलवे नेटवर्क ने ट्रेनों को चलाने के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *