अगर आप अपने घर या ऑफिस में वास्तु शास्त्र के प्लांट या एयर प्यूरीफायर प्लांट सहित अन्य औषधि प्लांट लगाने को इच्छुक हैं, तो यह पूर्णिया के गार्डन ग्राम की शॉप से आसानी से ले सकते हैं. यहां हर तरह के पौधे उपलब्ध हैं. अगर आप आने में असमर्थ हैं तो आप घर बैठे एक फोन कॉल से अपनी पसंद के पौधे अपने पते पर मंगवा सकते हैं.
पूर्णिया गार्डन ग्राम शॉप के मालिक तन्वी प्रकाश कहती हैं कि वे अपने गार्डन ग्राम शॉप में तरह-तरह की वैरायटी के पौधे रखती हैं. गार्डन ग्राम शॉप में बंबू प्लांट, धन लक्ष्मी, कुबेर लक्ष्मी सहित अन्य कई वास्तु के पौधे हैं. कुबेरक्षी पौधे भी उपलब्ध हैं. साथ ही साथ वे कहती हैं कि उनके पास कई तरह के औषधीय पौधे हैं. एलोवेरा, पंच तुलसी, राम तुलसी सहित अन्य वैरायटी के पौधे भी उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि उसके पास डेकोरेटिव पौधों की वैरायटी भी है.
पूर्णिया में फ्री डिलवेरी
दुकान में पौधे की कीमत की शुरुआत मात्र 50 रुपए से हो जाती है. लेकिन अलग-अलग पौधे के अलग-अलग रेट हैं. आप जैसा भी पौधा लेना चाहें गार्डन ग्राम की वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं या मोबाइल नंबर पर फोन कर सीधा ऑर्डर घर बैठे मंगवा सकते हैं. पूर्णिया के हैं तो आपको डिलीवरी निशुल्क दी जाएगी.
ऐसे करें खरीदारी
अगर आप अपने मुताबिक किसी भी प्लांट की खरीदारी या जानकारी लेना चाहते हैं, तो इन नंबरों पर 9341501427 या 9341501430 पर सीधा संपर्क कर सकते हैं. या वॉट्सऐप पर भी जानकारी ले सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक कर गार्डेन ग्राम शॉप की वेबसाइट पर जाएं और घर बैठे वहां से विशेष जानकारी लें. आप चाहें तो वेबसाइट से भी पौधों की होम डिलेवरी का ऑर्डर कर सकते हैं