जनरल बोगी की यात्रा में बड़ा बदलाव! अब ट्रेन में बैठने से पहले इस मशीन से ली जाएगी फोटो

जानकारी

 जेनरल बोगी में सफर करने वालों यात्रियों को यह खबर पढ़ना जरूरी है. दरअसल भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अब जनरल बोगी में यात्रा करने को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. अब यहां जनरल बोगी में चढ़ने के लिए यात्रियों को ऑटोमेटेड क्यूइिंग मशीन से होकर गुजरना पड़ेगा.ऑटोमेटिक क्यूइिंग मशीन पर अंगूठे के निशान देने होंगे. जिससे कि मशीन पर लगा कैमरा यात्री की फोटो लेगा. ये फैसला दलालों की मनमानी को लेकर आ रही शिकायतें के बाद लिया गया है.

बता दें कि लगातार डिवीजन के भागलपुर रेलवे जंक्शन पर जनरल बोगी में बैठने को लेकर दलालों की मनमानी को लेकर शिकायतें आ रही थीं. इसको लेकर मालदा डिवीजन में पहली बार भागलपुर जंक्शन पर इस सुविधा को यात्रियों के लिए लाया जाएगा. जून तक स्टेशन पर मशीन लग जाएगी. इसको लेकर रेलवे पीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन से किसी भी मेल एक्सप्रेस जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्री को पहले बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरना होगा. उसके बाद रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों को चढ़ने देगा. स्टेशन पर ऑटोमेटिक स्विंग मशीन जल्द ही लगेगी. वहीं स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी पहचान के हिसाब से आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र भी मांग सकते हैं.

दलालों की मनमानी को रोकने के लिए लिया फैसला

मालदा डिवीजन के पीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि भागलपुर रेलवे जंक्शन पर लगातार दलालों की मनमानी खबर आ रही थी.रेलवे ने विशेष मशीन की खरीदारी के लिए टेंडर निकाला है. जून माह तक यह मशीन की सुविधा भागलपुर स्टेशन पर हो जाएगी. वहीं आपको बता दें कि मशीन और जनरल बोगी के पास आरपीएफ के जवानों की तैनाती भी होगी.वहीं उन्होंने बताया कि यात्रियों को सामान्य बोगी में चढ़ने से पहले ऑटोमेटेड गिविंग मशीन की बायोमेट्रिक प्रणाली से गुजरना पड़ेगा. रेलवे की यह सुविधा अनाधिकृत प्रवेश को बंद करने के लिए दे रहा है.दलालों से बचने के लिए एवं उनकी मनमानी के लिए यह सुविधा दी जाएगी. मालदा डिविजन अंतर्गत भागलपुर में यह सुविधा सबसे पहली बार होगी. वही भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सफल प्रयास के बाद अन्य स्टेशनों पर भी इस प्रकार की मशीन लगाई जाएगी.

क्या होगी बायोमेट्रिक प्रक्रिया
बायोमेट्रिक प्रक्रिया में यात्रियों को पहले अनारक्षित टिकट खरीदना होगा. वही स्टेशन में प्रवेश करते ही ऑटोमेटेड क्यूइिंग मशीन पर अपने अंगूठे का इंप्रेशन देना होगा. उसके बाद मशीन का कैमरा यात्री की फोटो देगा. मशीन से एक टोकन निकलेगा. जिस पर सीरियल नंबर होगा. टोकन दिखाने पर आरपीएफ पुलिसकर्मी आपको ट्रेन पर चढ़ने देंगे. जिससे की ट्रेनों में अवैध रूप से चढ़ने वाले लोगों पर भी पाबंदी लगेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *