विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2017 का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। जिसका उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया। इस मौके पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सहित कई विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पितृपक्ष मेला 2017 का उद्घाटन करने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पितृपक्ष मेला में लगातार बदलाव हो रहा है। नई सरकार में नया बदलाव हुआ है। वहीं, ज्यादा से ज्यादा सुविधायें तीर्थ यात्रियों को मुहैया कराई जा रही है।
पितृपक्ष मेले का उद्घाटन
वहीं, उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि आप अपनी दुकान और मकान के आगे कचड़ा का डिब्बा रखें और उसी में कचरा डालें। ताकि सड़क पर गंदगी न फैले और यहां आने वाले पिंडदानियों को कोई परेशानी न हो।
पर्यटन का विकास
इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छता की शुरुआत की थी, वह आज एक मिशन बन गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से गया की तीन पहाड़ियों पर रोप-वे बनाया जाएगा।