पटना: पटना में नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. जक्कनपुर इलाके के मछली कॉलोनी में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जक्कनपुर थाना क्षेत्र के डीवीसी कालोनी स्थित मछली गली के रहने वाली छात्रा के साथ पांच लड़कों ने मिलकर गैंग रेप किया.
गैंगरेप का आरोप एक दुकानदार पर लगा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के अलावा तीन और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित लड़की को बदहवास हालत में छोड़ कर आरोपी वहां से भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने लड़की के बदहवास हालात में देख कर उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा. पीड़िता के परिजनों ने जक्कनपुर थाने में दो नामजद आरोपी और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Source: Zee News